सोमवार, 22 अक्तूबर 2012

क्या ज़रुरत है मुझे सौ बरस जीने की….

मुझे भीष्म की तरह इच्छा-मृत्यु नहीं चाहिए,
ना चाहिए कोई जीवेत शरदः शतं का वरदान,
गर दे सकता है तो खुदा मुझे नेमत दे ,
लम्हों को रोक सकने की!!!
 image
वो एक लम्हा जब वो मेरे सबसे करीब हो,
मैं उसकी धड़कन सुन सकूं ,
उसे भी मेरे साँसें सुनाई दे रही हों,
हाँ बस वही लम्हा, थाम लूं, फ्रीज़ कर दूं |
 
और जब वो लम्हा गुज़रे ,
फिर गर तू मौत भी बख्शे तो नूर समझूंगा|
तू ही बता जब जिन्दगी खुद लम्हों में जीती है ,
तो क्या ज़रुरत है मुझे सौ बरस जीने की !!!!
--देवांशु











16 टिप्‍पणियां:

  1. सच है......
    तेरे साथ गुज़रा वो एक पल....और हमने पूरी जिंदगी जी ली....

    अनु

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत अच्छे...सच कतरा-कतरा बहती है, बहने दो...जीने को दो पल भी काफी, जीने को सौ बरस भी कम..

    जवाब देंहटाएं
  3. उस एक लमहे को पाने के लिए
    बहुत ज्यादा नीरस ज़िन्दगी
    जीना पड़े ...
    नीरस ज़िन्दगी और
    इंतज़ार भरी ज़िन्दगी ...
    और वह लम्हा आ कर गुज़र जाए,
    न रुके न थमे ...
    शेष रह जाए नीरस
    और इंतज़ार भरी ज़िन्दगी
    जिसे जी लें फिर
    उस एक लमहे के लिए।

    जवाब देंहटाएं
  4. कलकत्ता की दुर्गा पूजा - ब्लॉग बुलेटिन पूरी ब्लॉग बुलेटिन टीम की ओर से आप सब को दुर्गा पूजा की हार्दिक बधाइयाँ और शुभकामनायें ! आज की ब्लॉग बुलेटिन मे आपकी पोस्ट को भी शामिल किया गया है ... सादर आभार !

    जवाब देंहटाएं
  5. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. Saari posts padh k aapko similar thoughts kaise aa jate hain? Har post dil ko kaise chhoo jati h... abhi haal haal me 3 posts pe aapka same comment dekh chuki hu :-/

      हटाएं
  6. काश सब कुछ फ्रीज़ हो सकता ...तो जिंदगी अपनी मुताबिक आसान हो जाती

    जवाब देंहटाएं
  7. हाँ बस वही लम्हा, थाम लूं, फ्रीज़ कर दूं
    bhavpurn

    जवाब देंहटाएं