खुद से नाराज़,
और थोड़ा सा बहका हुआ,
मेरा दिल,
रात गहरी होने पर,
एक आरजू सी करता है,
और कहता है,
कि ये समां वाकई अधूरा सा है |
पूरी रात,
जगने के बाद,
किसी पुराने फोल्डर में,
तुम्हारी एक प्याज काटते हुए तस्वीर,
जो मैंने छुप के खींची थी,
दिख जाती है,
आँखें मेरी डबडबा जाती हैं |
ये आँसू ही गवाह हैं,
तेरे मुझसे दूर होने का,
और मेरे,
सदा तेरे करीब होने का….
-- देवांशु
Hansti tasveerein rula jaati hain aur roti tasveerein hansa jaati hain.. zindagi ki tereh tasveerein bhi ajeeb hi hoti hain...
जवाब देंहटाएंKhair... achhi lagi lines :)
are katl hi kar daala.... :)
जवाब देंहटाएंछोटी सी कविता में ढेरों भाव आपने भर दिये ....
जवाब देंहटाएं